About Us

प्रभु यीशु मसीह में christianhindilyrics.in पर आपका स्वागत है | वेबसाइट पर हम Christian Hindi Songs और Christian Hindi Songs के Lyrics को अपलोड करते हैं | हिंदी में मसीह आत्मिक आराधना के गीत लाये है इस वेबसाइट के माध्यम से |

christianhindilyrics.in का मकसद

यह वेबसाइट बनाने का हमारा मुख्य उद्देश्य ये है की हम आपको प्रभु येशु के महिमा , आराधना के गीतों को आपके पास पहुंचाए | अपने परमेश्वर के प्रति समर्पण और विश्वास को व्यक्त करने के लिए मशीन आत्मिक आराधना गीत एक बोहोत ही सामर्थ्य उपाय है | गाने के शब्द के माध्यम से विश्वासी अपने प्रेम, आदर और परमेस्वर के प्रति अपना आभार व्यक्त कर सकते है | आराधना भक्ति गीत विश्वासीओ को गहरे आध्यात्मिक स्तर पर परमेस्वर से जुड़ने में मदद करता है | वे उन्हें प्रार्थना करने, ध्यान करने और परमेस्वर के उपस्थिति का अनुभव करने का माध्यम बनाते हैं। हम चाहते हैं की आप येशु के गीतों को गाकर प्रभु येशु की महिमा करें और आत्मिक रूप से और आगे बढे |

christianhindilyrics.in पर कैसा लिरिक्स मिलेगा ?

इस वेबसाइट पर आपको मसीह हिंदी गाने Christian Hindi Song Lyrics मिलेंगे | यंहा नया और पुराने मसीह गाने का Lyrics अपलोड किया गया है |

आशा करते है आपको हमारा christianhindilyrics.in पसंद आया होगा | हमारी इस वेबसाइट के जरिये से प्रभु आपको जीवन में आत्मिक रूप से आगे बढ़ने में मदद करे | जय मसीह की | प्रभु आप सबको आषीश दे |

जरूरी सूचना

यह वेबसाइट पूरी तरह से सिखने के उद्देश्यों के लिए है और इसका कोई कॉपीराइट उल्लंघन का इरादा नहीं है । सभी गीत और उनके श्रेय लेखकों के हैं। यह वेबसाइट केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए है।

This Website is purely for educational purposes and no copyright infringement was intended. All lyrics and their credits belong to the authors. This website is for personal use only.